रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी कोतवाली में मसूरी में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के विषय पर महिला उपनिरीक्षक भावना द्वारा होटल/रिजॉर्ट में कार्यरत महिलाओं के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। एवं उनके अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत किया गया। महिलाओं से संबंधित अपराधों की तुरंत जानकारी पुलिस को देने व संबंधित फोन नंबरों से भी महिलाओं को अवगत कराया गया।

उपनिरीक्षक भावना ने कहा कि पुलिस द्वारा समय-समय पर होटलों, रिसोर्ट दुकानों में कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों का हालचाल लेकर उनकी समस्याओं के बारे में जानने का प्रयास करती है। उन्होने बताया कि मसूरी कोतवाली में आयोजित गोष्ठी में महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के बारे में बताया गया है वही उनको उनके साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होने पनर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है उन्होंने कहा कि महिला से किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।