मसूरी पुलिस ने मसूरी बार्लोगंज से गुम हुए दो मोबाइल फोन को ढूंढ कर मोबाइल स्वामियों को वापस लौटाया गया जिसके बाद मोबाइल स्वामियों ने मसूरी पुलिस को आभार व्यक्त कर पुलिस की जमकर प्रशंसा की। मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिश्ट ने बताया कि मसूरी कोतवाली में आदित्य रांगड़ पुत्र कमल रांगड़ निवासी मसूरी झील व मनीश पंवार पुत्र इन्द्र सिंह पंवार निवासी टिहरी गढ़वाल ने मसूरी कोतवाली पर सूचना दी कि दोनो के मोबाईल फोन मसूरी झील के आस पास कहीं खो गये हैं। जिस पर मसूरी पुलिस द्वारा तत्काल मोबाईल गुमशुदगी दर्ज कर तलाश षुरू की। मसूरी पुलिस चौकी बार्लाेगंज पर नियुक्त कांस्टेबल अरविन्द गुंसाई व कांस्टेबल प्रदीप को अवगत कराया गया था । दोनो कांस्टेबल द्वारा दोनों युवकों से पूछताछ के आधार पर मोबाइल फोनों को मसूरी झील के आसपास तलाश की गई। जिस पर दोनों फोन पर पुलिस द्वारा काल किया गया वह दोनों फोन की लोकेशन ट्रेस की गई जिसके बाद रेडमी 9ए ब्लैक कलर और इन्फिक्स हॉट -10 स्काई दोनो फोन दो लोगों के पास मिले जिनको बार्लोगंज चौकी बुलाया गया व फोनों को बरामद किया गया। उन्होने बताया कि दोनों युवकों को बुलाकर वापस लौटाये गये। जिस पर दोनो युवकों द्वारा मसूरी पुलिस के उक्त कार्य की सराहना की गयी व आभार व्यक्त किया गया।
सुनील सोनकर
संपादक