मसूरी स्कूल स्पोर्टस एसोसिएषन (एमएसएसए) के अंतर्गत इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जीएनएफसी बायज स्कूल में लीक के आधार पर आयोजित किया गया जिसमें 3 स्कूल मसूरी पब्लिक स्कूल मसूरी मानव भारती इंटर स्कूल और गुरु नानक फिफथ सैंटनरी स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंकों के आधार पर एमपीएस विजेता रहा और मानव भारती स्कूल दूसरे स्थान वहीं तीसरे स्थान पर गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल रहा। प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका वरुण रावत (एमआईएस) आर अंसारी मिजान नेगी और यश बहुगुणा ने निभाई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डा सुमन सिंह नेगी और जीएनएफसी के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने विजेता और उपविजेता को पुरस्कार वितरित किया। प्रतियोगिता मे पहला मैच मानव भारती स्कूल और जीएनएफसी के बीच खेला गया। मानव भारती ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया जवाब में गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल ने 15 ओवरों में 70 रन का बनाये। जिसमें दीपक ने 16 बॉल पर 14 रन कार्तिक ने 22 गेंदों में 24 रन बनाए। जवाब में मानव भारती की टीम ने गेंदबाजी की शिवम ने 6 विकेट लिए और धुव्र ने एक विकेट लिया। जिसमें मानव भारती स्कूल ने मैच 6 विकेट से जीत लिया। फाइनल मैच एमपीएस और जीएनएफसी के बीच खेला गया जिसमें एमपीएस ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवरों में 147 रन बनाएं जिसमें अंशुल ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए व अनुराग ने 25 बॉल पर 54 रन बनाए । जीएनएफसी की पूरी टीम 15 ओवर में 86 रन बनाकर आउट हो गई वह मैच एमपीएस स्कूल ने जीता लिया। प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट अनुराग नौटियाल, मानव भारती स्कूल के बलबीर को बेस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर और राइजिंग जीएनएफसी स्कूल के कार्तिक को राइसिंग प्लेयर घोशित किया गया।
सुनील सोनकर
संपादक