मसूरी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य जोयीता मुखर्जी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर मसूरी के विभिन्न स्थानों और स्कूल परिसर में 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसके तहत 1 अक्टूबर को मसूरी पब्लिक स्कूल का ओडीटोरियम में स्कूल के फाउंडर डे मनाया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेजर मोहम्मद अली शाह शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद स्कूल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिससे छात्र छात्राओं के हुनर को विभिन्न प्लेटफार्मा के माध्यम से प्रर्दशीत किया जा सके वह छात्र-छात्राओं में आत्मविष्वास बनाया जा सके। उन्होने कहा कि स्कूल द्वारा शिक्षा में बेहतर करने के साथ बच्चों को समाज स जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को स्कूल के सब जूनियर छात्र शहीद स्थल पर पेयजल संरक्षण को लेकर नाटक प्रस्तुत करेंगे वहीं जूनियर छात्र 27 सितंबर को नशा मुक्ति को लेकर गढ़वाल टैरेस पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को नशे के जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशा बहुत तेजी से बच्चों में बढ़ रहा है इस को लेकर जहां सरकार और प्रशासन काम कर रहा है वह स्कूल भी अपनी सहभागिता निभाते हुए लोगों को खासकर बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा।

उन्होंने बताया कि स्कूल में फिल्म निर्माण को लेकर प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं सीनियर छात्र अंग्रेजी में मसूरी में रहने के सुख और कठिनाइयों के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शित करने का काम करेंग।े उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा विभिन्न हिंदी माध्यम के छात्र-छात्राओं को करीब 450 किताबें देने काम करेगे जिसका सरकारी स्कूल के बच्चों को लाभ मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि हाल में ही स्कूल में मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें 60 से ज्यादा स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था और उसमें मसूरी पब्लिक स्कूल ने पहला स्थान हासिल करें उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों को के भविष्य के निर्माण के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि बच्चों को शिक्षा के साथ देश में वर्तमान हो रहे गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जाए। जिस तरीके से देश के प्रधानमंत्री लगातार पेयजल संरक्षण नशा मुक्ति व अन्य कार्यक्रम कर रहे हैं उसी दिशा में स्कूल द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है उन्होंने मसूरी की जनता से आग्रह किया कि स्कूल को बेहतर किए जाने को लेकर वह अपने सुझाव स्कूल को दें जिससे कि स्कूल के बच्चों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा दी जा सके। इस मौके पर रघुवीर सिंह नेगी, राकेष जोषी, संदीप राणा और पूनम सिंह मौजूद थे।