

मसूरी एसडीएम नंदन कुमार द्वारा मसूरी माल रोड का निरीक्षण किया गया वहीं लोक निर्माण विभाग को मालरोड के निर्माण कार्यो मे तेजी लाने के निर्देश दिये गए। बता दे हाल में बरसात के कारण मसूरी माल रोड का कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे लोगो को आवाजाही में खासी दिक्कत हो रही है जिसको लेकर एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा मालरोड का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त मालरोड के पैच को तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि दो दिन भारी बारिष होने के कारण मालरोड में कई ज्रह जलभराव हो गया था व लोक निर्माण विभाग द्वारा जलभराव ना हो इसको लेकर मालरोड में निकासी बनाई गई है जिससे भविश्य में मालरोड में जल भराव ना हो। एसडीएम मसूरी द्वारा माल रोड पर केबल और टेलीफोन ऑपरेटरों के तारों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये गए। एसडीएम मसूरी ने नायब तहसीलदार विनोद तिवारी को निर्देश दिए कि अगर तय समय पर केबल और टेलीफोन ऑपरेटरों द्वारा अपने तारों को नहीं हटाते तो प्रशासन उन तारों को हटा दें। उन्होंने गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को भी मसूरी माल रोड पर क्षतिग्रस्त सीवरेज चैबरों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए हैं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने कहा कि पिछले दो दिनों में भारी बरसात के कारण माल रोड के पुनर्निर्माण के काम में काफी प्रभावित हुआ है । माल रोड कई जगहो पर क्षतिग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि माल रोड बाटा शू कंपनी से ग्रीन चौक तक सड़क काफी खराब है जिस पर आज रात को लोक निर्माण विभाग बलेक टाप किया जायेगा । इस मौके पर नायब तहसीलदार विनोद तिवारी लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल यूपीसीएल के एसडीओ पंकज थपलियाल आदि मौजूद थे।