

मसूरी एसडीएम नंदन कुमार और भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा मसूरी के आपदा ग्रसित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मसूरी पेट्रोल पंप के पास हुए बड़े भूस्खलन की जद में आए 5 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किये जाने को लेकर मसूरी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए। एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनको हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया गया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने बताया कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास नगरपालिका के रैन बसेरे और गेस्ट हाउस के नीचे के पुष्ते का बड़ा भाग भूस्खलन की जद में आने से गिर गया था जिससे रेन बसेरा और गेस्ट हाउस के एक भाग को खतरा उत्पंन हो गया है इसमें 5 परिवार निवास करते हैं ऐसे में पांचो परिवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी गांधी चौक गुरुद्वारे में शिफ्ट कर दिया गया है और उनको हर संभव मदद दी जा रही है उन्होंने कहा कि आपदा को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से तैयार हैं वहीं नगर पालिका प्रषासन को क्षतिग्रस्त पुष्तें के निर्माण के कार्य को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में हुए भूस्खलन के प्रभावित लोगों को भी हर संभव मदद कराई जा रही है उन्होंने बताया कि प्रशासन को प्रभावित लोगो की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।