मसूरी शिफन कोर्ट के बेघर लोगों का मुद्दा उत्तराखंड विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाने पर शिफन कोर्ट वासियों द्वारा एक प्रस्ताव के माध्यम से विधायक प्रीतम पंवार को धन्यवाद प्रेषित किया गया तथा उनके प्रतिनिधि मसूरी शहर कांग्रेस गौरव अग्रवाल का सम्मान किया गया। बता दे की गैरसैंण विधानसभा सत्र में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह द्वारा जोरदार ढंग से शिफन कोर्ट के बेघर लोगों का मुद्दा उठाया गया। वे करीब 15 मिनट तक इस मुद्दे पर बोलते रहे। उन्होने सदन में मसूरी में चल रहे धरने का भी जिक्र किया।
शिफन कोर्ट का मुद्दा सदन में उठाए जाने से शिफनकोर्ट प्रभावितों में भारी उत्साह दिखाई दिया उन्होंने प्रीतम सिंह के पक्ष में जोरदार नारे बाजी की।

इस अवसर पर मौजूद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि वे शुरू से शिफन कोर्ट वासियों के साथ थे और जब तक घर नहीं मिले उनके साथ रहेंगे। इस मौके पर सभासद दर्शन रावत, राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी, समिति अध्यक्ष संजय टम्टा, महामंत्री राजेंद्र रावत, बिल्लू वाल्मिकी समेत शिफन कोर्ट के तमाम लोग उपस्थित रहे।