मसूरी में मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने अपनी स्वर्ण जयंती धूमधाम के साथ मनाई। इस मौके पर मसूरी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कई खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। मसूरी के होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएषन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के 50 साल के इतिहास को लेकर लघु फिल्म भी प्रदर्शित किया जिसने सभी के मन को मोह लिया। मसूरी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 50 साल के सफर पर विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य अनुज तायल द्वारा किया गया।


मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत और संरक्षक रूपचंद गुरूजी ने कहा कि मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन 1972 में किया गया था तब से आज तक मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा खेलो और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती रही है ।अंतरराष्ट्रीय रेफरी स्वर्गीय नंदकिशोर बंबू के नेतृत्व में उत्तराखंड गठन के बाद पहला राज्य खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया था।

उन्होंने कहा कि मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के माध्यम से कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म उपलब्ध कराए गए हैं उन्होंने कहा कि मसूरी में खेल मैदान की कमी के कारण यहां पर खेल प्रतिभाओं को उभारने में काफी दिक्कत पेश आ रही है पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा मसूरी के भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर बड़ी बातें की गई थी परंतु अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है ।उन्होंने कहा कि स्टेडियम के निर्माण को लेकर कई तकनीकी दिक्कत आ रही है जिसको लेकर उन्होंने समय-समय पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, वन मंत्री और खेल मंत्री से मुलाकात कर अड़चनों को दूर करने का आग्रह किया गया था जिससे कि मसूरी में एक , स्टेडियम का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि राज्य सरकार जल्दी भिलाडू स्टेडियम के निर्माण की दिशा में कदम उठाएगी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, मनोरंजन त्रिपाठी, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन सूर्यमणि, कविता नेगी, अजय भंडारी, राजकुमार, शैलेन्द्र बिष्ट, रफीक अहमद, डी.एस.नेगी, आकाश, आशीष रावत, राजेंद्र सिंह, डाक्टर नीरज सिंघल, सौरव सोनकर, साहिल सोनकर सहित कई लोग मौजूद थे।