मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएषन के प्रतिनिधि मंडल एसोसिएषन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर मसूरी पुलिस और पालिका प्रषासन के द्वारा मसूरी के नागरिक और व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाने की शिकायत करी है। ज्ञापन में मसूरी मॉल रोड नगर पालिका के अधीन है और हाल ही में उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा बिना किसी अनुमति के जगह जगह संपर्क मार्गों पर बैरियर लगाने का कार्य किया जा रहा है । नगर पालिका की बोर्ड में कोई ऐसा प्रस्ताव पारित नहीं है जिसमे इस तरह के बैरियर जो जनता के आवागमन में अवरुद्ध पैदा करें, इसके बावजूद ये बैरियर लगाये जा रहें हैं। जिससे आम जनता के साथ पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होने कहा कि अगर प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करना चाहता है तो उसके लिए मसूरी की जनता के सुझाव के साथ नियमों का पालन करे। वह मसूरी के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर मसूरी की बेहतरी के लिए प्लान बनाना चाहिए । उन्होंने कैबिनेट मंत्री से मसूरी के सम्पर्क मार्ग में लग रहे बैरियरों को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। उन्होने बताया कि 31 दिसबंर को पुलिस द्वारा एकाएक ट्रैफिक रोककर और किंक्रेग स्थित पार्किंग को चलाने की मंशा से पुलिस द्वारा समस्त पर्यटकों की गाड़ियों को रोक दिया गया जिससे मसूरी की अर्थ व्यवस्था को काफी नुक्सान पहुंचा है । इस घटना से उत्तराखंड की पर्यटन निति पर भी असर प़डा है। मसूरी के व्यापारी खाली बैठे रहे और अधिकाँश होटल और होम स्टे खाली रहे। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा नियमों को आम जनता पर थोपना रही है जिसका सभी लोग पुरजोर विरोध करते हैं । पुलिस द्वारा लागू की गयी वन वे व्यवस्था से भी पर्यटन अस्त व्यस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में ऐसा होता है तो पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा। उन्होने कहा कि मसूरी पुलिस का रैवया को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक