मसूरी में बाल दिवस पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने छोटे छोटे बच्चों के खिलौने बांटकर धूमधाम के साथ मनाया गया। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया की मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने इस बार बाल दिवस को मसूरी के आसपास के जुग्गी झोपडी में रहने वाले मासूम बच्चों के साथ मनाया। एसोसिएषन द्वारा मसूरी की जनता के सहयोग से खिलौने एकत्रित किये गए जिनको बाल दिवस के मौके पर बच्चों को खिलोने देकर उनको मिठाई वितरण की।

उन्होने कहा कि एसोसिएशन के द्वारा पिछले दिनों मसूरी के लोगो के पास बिना उपयोग के बडे खिलोने को एसोसिएशन के पास जमा कराने की अपील की गई जिसमें लोगो ने बढचढ कर हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन व्यापारियों के हितों के साथ शहर और आसपास के क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर लोगो की मदद कर रहा है वह दिसम्बर के पहले सप्ताह में सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर लोगो काफी उत्साहित है। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, अनंत प्रकाश, नीरज अग्रवाल, राजकुमार, सलीम अहमद, शिव अरोडा सहित कई लोग मौजूद थे।