उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाले मसूरी के अनीता थापा और मनीष को मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ओर मसूरी स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा द्वारा दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी युवाओं को अनीता थापा और मनीष से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य का निर्माण करे।

उन्होंने कहा कि मसूरी की अनीता थापा और मनीष द्वारा उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग चौंपियनशिप 2022 में बेहतर प्रदर्शन कर अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतकर मसूरी और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा कि दोनों ही खिलाड़ी काफी होनहार है और अपने मेहनत से उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग चौंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने कहा कि मसूरी स्पोटर्स अकादमी द्वारा लगातार खिलाडियों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहता है जिससे कि उनका बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके।

मसूरी स्पोटर्स अकादमी के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में खेल मैदान की भारी कमी है पिछले 20 सालों से मसूरी में कोई भी खेल मैदान नहीं बन पाया है काफी समय के बाद मसूरी का सर्वे मैदान खिलाड़ियों के लिए खोला गया है जिसके बाद लगातार यहां पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है उन्होंने कहा कि मसूरी में इनडोर और आउटडोर स्टेडियम की बहुत ज्यादा जरूरत है जिससे कि मसूरी और आसपास के खिलाड़ियों को एक प्लेट फॉर्म उपलब्ध कराया जा सके जिससे कि खिलाडी अभ्यास कर सकें और राश्ट्रीय अंतराश्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर सके। रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे, साथ साथ युवाओं में से उनके छुपे हुनर को उभारने की कोशिश करेंगे।स मौके पर रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, अनिल गुप्ता, राजकुमार, मनोज अग्रवाल, बृजेश चड्ढा, हरविंदर सिंह, अमित गुप्ता, सतीश ढौडियाल, अरविंद सोनकर, अनंत कुमार, सलीम अहमद सहित कई लोग मौजूद थे।