ओक ग्रोव स्कूल (उत्तर रेलवे) ने वैली ऑफ द वडर्स के तत्वाधान में ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता विषय ब्रेकिंग न्यूज़ पर ब्रेक लगाना चाहिए। वर्चुअल डिबेट के सेमीफाइनल में रेल मंत्रालय के तहत मसूरी बोर्डिंग स्कूलों ,ग्लोबल स्कूल फाउंडेशन, केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति के दस छात्रों ने भाग लिया। पांच संगठनों के कुल दस प्रतिभागियों में से चार छात्रों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई । वाद-विवाद प्रतियोगिता का फाइनल 21 नवंबर को ओएनजीसी देहरादून में आयोजित होगी । सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि डॉ. संजीव चोपड़ा, पूर्व निदेशक लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी ने शुभारम्भ किया। संजीव चोपड़ा ने बताया कि वैली ऑफ द वडर्स के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मसूरी के ओकग्रोव स्कूल द्वारा आयोजित किया गया जिसमें से चार फाइनलिस्ट का चयन किया जायेगा। संजीव चोपड़ा ने कहा कि वाद-विवाद मंें प्रतिभागी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए रचनात्मक तरीके अपनाते है जो उनके भविष्य निर्माण में काफी मदद देती है।
उन्होने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राएं पूरे देश भर से प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता वैली ऑफ वडर्स तीन तरह की बाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित करता है जिसमें स्कूल स्तर की प्रतियोगिता को ओक ग्रोव स्कूल द्वारा आयोजित किया गया वह विषय ब्रेकिंग न्यूज़ पर ब्रेक लगाना पर प्रतिभागियों द्वारा तर्क वितर्क रखे गए। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता से इंटर जेनरेशन डायलॉग को बढ़ावा मिलता है। उन्होने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता में देश भर से 5 हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि किसी भी विषय पर बात करने से पहले उस विषय की जानकारी होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिना जानकारी के किसी भी विषय में बात कर औचित्यहीन होती है।
ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के सार्वजनिक बोलने के कौशल को सुधारना और उन्हें अपने विचार को मुखर रूप से बोलना सिखाता है। वक्ताओं ने हमें ब्रेकिंग न्यूज़ पर ब्रेक लगाना चाहिए विषय पर दमदार तरीके से अपनी बात रखी जिसने सभी श्रोताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया। अभिषेक केसरवानी ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभागियों में आत्मविश्वास का सृजन होता है। वाद-विवाद के सेमी-फाइनल दौर का निर्णय डॉव दाता राम पुरोहित, दिनेश जुयाल, और जत शक्ति के द्वारा किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के अध्यक्ष अनुपम सिंह ने बताया कि वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन ओक ग्रोव स्कूल के लिये अलग अनुभव था।कार्यक्रम में कोमल केसरवानी, रश्मि चोपड़ा, डॉ संजय दुबे, हेड मास्टर, ओक ग्रोव बॉयज़ स्कूल, विनय कुमार, हेड मास्टर, ओक ग्रोव जूनियर स्कूल, कुसुम कंबोज, हेड मिस्ट्रेस, ओक ग्रोव सीनियर गर्ल्स स्कूल, डॉ. अतुल कुमार सक्सेना, आरके नागपाल, विपुल रावत, एस के रजा, आरएन यादव, संतोष कुमार, प्रत्येश कुमार, रंजीत शी, जीडी रतूड़ी, शादाब आलम, अदिति गुप्ता, अंकिता शर्मा, सलीम अहमद और स्कूल के अन्य सदस्य मौजुद थे ।