,
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा मसूरी के वाल्मीकि मंदिर के सभागार में विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें उत्तराखंड की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी विशाल बिरला द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। उन्होने सभी पदाधिकारियों को सफाई मजदूर कर्मचारियों के हितों की के लिए तत्पर रहने के आग्रह किया ।उन्होंने कहा कि आज पूरा देश स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मना रहा है हर किसी के हाथ में झाड़ू नजर आ रही है और लोग स्वच्छता का नारा दे रहे हैं ।परंतु जो धरातल पर रोज स्वच्छता का काम करते हैं स्वच्छता कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। सरकार द्वारा कर्मचारियों के हितों के लिए कई नीतियों तो बनाई गई है परंतु धरातल पर उसका लाभ सफाई कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन 8 अक्टूबर को देहरादून में उत्तराखंड प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर रहा है जिसमें सफाई कर्मचारियों के अधिकारों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
इस मौके पर चौधरी सुनील राजौर को उत्तराखंड का प्रदेष अध्यक्ष नियुक्त किया गया व अक्षय खैरवाल को गढ़वाल मण्डल -अध्यक्ष, समीर कुमार को गढ़वाल मण्डल- प्रधान महासचिव, प्रिंस लोहट को प्रदेश प्रवक्ता, अरविंद घांवरी को जिला अध्यक्ष देहरादून, संरक्षक सुरेंद्रपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र धावरिया, सलाहकार विनोद ,राजकुमार, संजीव चौटाल,अनिल वैध, राजेन्द्र भगत, मसूरी अध्यक्ष गुरुचरण, मसूरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कांगड़ा, उपाध्यक्ष विजेंद्र मंचल,अमित,सुशील,संजय ढिंगिया, नरेश कांगड़ा,अजय, अनिल, प्रमुख प्रधान महासचिव राहुल, संयुक्त सचिव सुरेंद्र मंचल, महासचिव संगठन कैलाश, सहसचिव संगठन अंकित, सचिव सूचना अरुण, सहसचिव सूचना बॉबी, सहसंयुक्त सचिव सागर सचिव रविंद्र वैध सहसचिव त्रमनित, प्रवक्ता अनिल, कोषाध्यक्ष प्रताप, उपकोषाध्यक्ष रवि, लेखा परीक्षक संजय दिलिहर, उपलेखा परीक्षक रमन, कार्यकारिणी सदस्य गुलशन, विक्रम,सुनील,विकास,राधेश्याम,