मसूरी से यमुनोत्री और कैंम्पटी फॉल जाने वाले मार्ग का हाल बदहाल है मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे जिससे गाड़ियां अनियंत्रित हो रही है वहीं कई दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गए है जिसमें सवार कई लोग चोटिल हो चुके हैं परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इसको लेकर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। बता दें कि मसूरी से यमनोत्री और केम्प्टी फाल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए की हालत बद से बदतर हो रखी है। राष्ट्रीय राजमार्ग मसूरी से यमुनोत्री और कैम्पटी फॉल जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है परंतु सड पर गढढे है कि गढढो में सडक इसका अंदाजा लगाया जाना मुष्कील है।

बता दे कि हाल में मसूरी यमुना पेयजल पंपीग योजना के तहत मसूरी से कैंपटी फाल के क्षेत्र तक रोड को खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई थी जिसके बाद सड़क के मरम्मत कर दी गई थी परंतु कार्य की गुणवत्ता इतनी खराब है कि मसूरी में हाल में हुई बरसात ने विभाग द्वारा सडक के निर्माण की पोल खोल के रख दी है। जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं परंतु ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं ऐसा लग रहा है कि संबधित अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।

स्थानीय निवासी उमेद चंद कुमाई और जोगेष्वर जुगरान में बताया कि मसूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए जीरो पॉइंट पर काफी जगह पर क्षति ग्रस्त हो रखी है बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं और कैंपटी फाल जाने वाले र्प्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है उन्होंने कहा कि कई दोपहिया वाहन अनियंत्रित हो गए जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं इसको लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से कहा गया परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है ऐसा लग रहा है कि अधिकारी और सरकार किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मसूरी से मसूरी से कैम्पटी फॉल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द ठीक कराया जाए जिससे कि लोगों को आवाजाही में दिक्कत ना हो।