उत्तराखंड राज्य स्थापना के 22 वें शुभ पर्व की तैयारी पर उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ, पितृ पूजन, देव पूजन संपन्न हुआ। 5 नवंबर 2022 को मां सुरकंडा पार्वती मंदिर गन हिल मसूरी से माता रानी की डोली मंदिर में 5 दिन यज्ञ होने के बाद शहीद स्थल झूला घर मसूरी के लिए प्रस्थान किया। भक्तों की टोली के साथ नाचते गाते शहीद स्थल झूला घर पहुंची। उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति के अध्यक्ष कमल भंडारी द्वारा 2021 से लगातार महायज्ञ में सम्मिलित मंदिर के पुजारी पंडित अनिल नौटियाल व पंडित अनिल थपलियाल का आभार व्यक्त किया। नगर पालिका परिषद मसूरी सभासद गीता कुमाई और भरत कुमाई का रूद्र महायज्ञ करने में सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि 9 तारीख को राज्य स्थापना दिवस पर नगर पालिका परिषद मसूरी सभासद गीता कुमाई और भरत कुमाई यज्ञ के समापन के बाद शहीद स्थल झूला घर पर विशाल भंडारे का आयोजन करेगे। इस मौके पर मसूरी कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष श्री महेश चंद्र , नागेंद्र उनियाल, प्रसिद्ध लोक गायक अर्जुन सेमलियाट, नितिन मित्तल (सनी), कामिल अली, पंकज भण्डारी, लक्ष्मी भण्डारी, सीमा भण्डारी, इमरान, अरशद, अली, श्रीपत कंडारी, संजय गोस्वामी ,कुंदन पंवार दीपक नेगी, वीरेंद्र डोभाल, पीतांबर दत्त नौटियाल, टिंकू, मदन सेमवाल, देवेंद्र पंवार, राजपाल भण्डारी, मोनू , दीपक गुप्ता, मेजर सिंह, महिपाल कंडारी, गोविंद प्रसाद नौटियाल आदि मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक