मसूरी एमपीजी कालेज में शौचालय और कैंटीन को खुलवाया जाने को लेकर मसूरी एमपीजी काॅलेज छात्रसंघ और एनएसयूआई की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है जिसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी को लेकर एनएसयूआई और जौनपुर ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और मसूरी एमपीजी काॅलेज छात्रसंघ पर काॅलेज में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। मसूरी एमपीजी काॅलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष प्रिंस पवार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र संघ द्वारा काॅलेज का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र संघ द्वारा असंवैधानिक तरीके से बिना कालेज के प्रचार्य की अनुमति के बिना शौचालय और कैंटीन का ताला तोड़ा है जिसका वह विरोध कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह छात्रों और काॅलेज के विकास का विरोधी नहीं है परंतु जिस तरीके से एबीवीपी और कालेज छात्र संगठन एमपीजी कॉलेज में अवैधानिक काम कर रहा है जिसको वह विरोध कर रहे है। उन्होने कहा कि एमपीजी काॅलेज छात्रसंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रीतम लाल द्वारा टैक्सी कार में प्लेट लगाकर घूम रहे हैं जो नियम विरुद्ध है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूर्व अध्यक्ष का लेटर पेड इस्मेलाल कालेज और छात्रों के हितों के लिये प्रयोग में लाया गया है। और उनकी गाड़ी में पूर्व छात्र अध्यक्ष की प्लेट लगी है ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र संगठन एमपीजी कालेज छात्रसंघ औछी राजनीति कर रहे है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काॅलेज के कुछ शिक्षक और कर्मचारी भी इस असंवैधानिक कार्य में शामिल है जिनपर कार्रवाई होनी चाहिए।


उन्होंने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों की काफी लंबे समय से कमी चल रही है जिसको लेकर लगातार उनके द्वारा मांग उठाई गई है वहीं मुख्यमंत्री के काफी लोग को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफी लोग को काॅलेज के सामने रुकवा कर 13 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था परंतु आज तक मांग पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भी एनएसयूआई के छात्रों के साथ भेदभाव करती है उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कॉलेज हित में लगातार काम करते रहेंगे। कॉलेज में रोजगार परक विषयों की कमी चल रही है परंतु इस ओर भी सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर एनएसयूआई छात्र हितों छात्र हित और काॅलेज के विकास के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होने कहा कि एमपीजी कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष द्वारा असंवैधानिक रूप से टैक्सी में प्लेट लगाकर लगाई जाने को लेकर वह एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग कर रहे है। जौनूपर गु्रप से अध्यक्ष पद से कालेज में अध्यक्ष पद का चुनाव लडे रोहन राणा ने कहा कालेज के विकास के विरोध में नही है परन्तु एबीवीपी और कालेज छात्रसंध द्वारा नियमों का उलधन्न कर काम कर रहे है जिसका वह विरोध कर रहे है। उन्होने कहा कि कालेज में शिक्षक समय पर नहीं आते जिसको नुकसान छात्रों को उठाना पड रहा है। इस मौके पर अमन, विकास, आकाश पवार, नवीन षाह सहित कई लोग मौजूद थे।