मसूरी मुंसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में एनएसयूआई छात्र संघ द्वारा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील पवार को द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम घोषित न किए जाने को लेकर घेराव किया

इस मौके पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला वही प्राचार्य डॉक्टर सुनील पवार को 6 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें प्रमुख रूप से द्वितीय चतुर्थ और छठे सेमेस्टर के परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित करने, छात्राओं के शौचालय में पानी की व्यवस्था व साफ सफाई किए जाने, शिक्षकों की कमी को पूरा करने, पुस्तकालय में पुस्तकों उपलब्ध कराये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार ने कहा कि एनएसयूआई लगातार कॉलेज की समस्याओं को लेकर समय-समय पर कॉलेज प्रशासन को बनाने का काम करता है और इसी को लेकर 6 सूत्रीय मांग पत्र कॉलेज के प्रधानाचार्य को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग 3 दिन के अंदर पूरी नहीं होती और कॉलेज के रिजल्ट घोषित नहीं होते तोएनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे और अगर उसके बाद भी मांग पूरी नहीं होती तो कॉलेज को बंद करने के साथ उग्र आंदोलन भी करेंगे।
कॉलेज प्राचार्य डाक्टर सुनील पवार ने कहा कि एनएसयूआई छात्र संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया है और 1 हफ्ते के भीतर बचे परीक्षा के परिणाम घोषणा हो जायेगे जिसको लेकर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से बात हो गई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की साफ-सफाई को लेकर भी जल्द कार्य किया जा रहा है और जल्द एक अभियान चलाकर पूरे कालेज में साफ-सफाई करी जाएगी वहीं पेयजल को लेकर भी कॉलेज प्रशासन को पत्र लिखा है और शौचालय को भी जल्द ठीक कर लिया जाएगा। इस मौके पर नवीन शाह, जगपाल गुस्साई, प्रदीप रावत, विकास ,आकाश ,शिवम, अनुज राहुल, अभय, हिमांसी ,संगीता , कल्पना, मुस्कान, प्रेरणा , लक्ष्मी सहित कई छात्र मौजूद थे।