उत्तराखंड सरकार द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण किये जाने को लेकर अधिकारियों को ग्राम में जाकर चौपाल लगाने के निर्देश दिये गए है जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर ना काटने पडे और उनकी समस्या उनकी ही ग्राम पंचायत में लगने वाली चौपाल में हल की जाएं। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की लगातार बड़े पैमाने पर पहुंच रही शिकायतों को देखते हुए शासन ने अब ग्राम पंचायत चौपाल आयोजित कराने का आदेश जारी किया है। शासनादेश के मुताबिक, अब विकासखंड में तहसील समाधान दिवस और थाना दिवस की तरह अब आमजन की समस्या का निवारण करने के लिए ग्राम चौपाल लगाई जा रही है जिसके तहत मसूरी के क्यारकूली भटटा ग्राम में पंचायती राज अपर सचिव अंषिका स्वरूप् के नेतृत्व में ग्राम पचांयत की प्रधान कौष्ल्या रावत की अध्यक्षता में चौपाल लगाई गई जिसके तहत ग्राम से ंसबधित अधिकारियों ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सूना और उनका निराकरण किया गया। पंचायती राज अपर सचिव अंषिका स्वरूप ने कहा कि पंचायतीराज से जुड़ी समस्याओं की भरमार होती है। इन समस्याओं का समय पर निवारण नहीं हो पाता। इसके लिए अब पंचायत स्तर पर ग्राम विकास विभाग से जुड़े अधिकारी एक ही दिन में विकासखंड की ग्राम पंचायतों में चौपाल के माध्यम से आमजन की समस्या का गांव में ही समाधान कर रहे है जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।


चौपाल में मनरेगा के कार्य, मजदूरी भुगतान, समूह की गतिविधियों, समूह गठन, बीओसी एलएफ, बीसी सखी, विद्युत सखी, टीएचआर प्लांट, पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए कार्य, ग्राम पंचायत में लगी लाइटों, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी नाली, सड़क, संपर्क मार्ग, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी, एएनएम सेंटर का निरीक्षण, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति का सत्यापन आदि किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, कृषि एवं कृषि रक्षा से जुड़े विषय, प्राकृतिक एवं आर्गेनिक खेती तथा सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। ग्राम प्रधान कौषल्या रावत ने सभी मौजूद अधिकारियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम में आयोजित चौपाल कार्यक्रम से ग्रामीणों की कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया जिससे ग्रामीणो को लाभ मिला है। इस मौके पर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेष रावत, ग्राम विकास अधिकारी नरेष थपलियाल, गगन कुमार थापा, गुलजार बानो, पल्ल्वी, दखान सिंह, राजवीर राणा, अनिल राणा, हुकुम लाल नाथ,उत्तम सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।