उत्तराख्ंाड सरकार द्वारा मसूरी के माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण को लेकर सात करोड़ की लागत से काम कराया जा रहा है परंतु सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पलीता लगाने का काम कर रहे है । जिलाधिकारी, एसडीएम मसूरी और मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेष जोषी के निर्देशों को भी ढेंगा दिखाया जा रहा हैं। मसूरी माल रोड के पुननिर्माण के कार्यो में हो रही लापरवाही का खामियाजा इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी के व्यापारियों स्थानीय लोग और पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है। इससे मसूरी का र्प्यटन व्यवसाय प्रभावित होता हुआ नजर आ रहा है। माल रोड गांधी चौक लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास मालरोड का एक भाग करीब एक माह पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी चपेट में आने से डंपर चालक की मौत हो गई थी। परंतु 1 महीने से ज्यादा बीतने के बाद भी माल रोड के क्षतितग्रस्त् भाग को ठीक करने को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बजट का रोना रो रहे हैं। सवाल उठता है कि अति आवश्यक काम होने के लिए क्या बजट का इंतजार करना पड़ता है। माल रोड के क्षतिग्रस्त् भाग के कारण आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है व कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों को शाम के समय पैदल चलना मुश्किल हो गया है। माल रोड के क्षक्ष्सिग्रस्त भाग पर एक गाड़ी का संचालन नहीं हो पा रहा है परंतु लापरवाह अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा समय-समय पर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए माल रोड पर हो रहे काम को तेज गति से करने के निर्देश दे रहे हैं परंतु ऐसा लग रहा है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेकेदार को एसडीएम के निर्देशों का पूछ लेना है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा भी मसूरी माल रोड को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके समय-समय पर निर्देश दिए गए हैं वह माल रोड के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं परंतु उनकी बात को भी अधिकारियों द्वारा तवज्जो नहीं दी जा रही है ऐसे में जब लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ना तो प्रशासनिक अधिकारियों और ना ही सरकार की सुन रहे हैं तो इससे साफ है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कितने बेपरवाह हैं उनको किसी से कुछ लेना देना नहीं
है। इससे साफ है कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार में लोक निर्माण के अधिकारी निरंकुश हो चुके है।
नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा मसूरी में माल रोड के निर्माण और सौंदर्यीकरण के काम को लेकर एसडीएम मसूरी द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग की जा रही है और उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर मालरोड पर हो रहे निर्माण को जल्द पूरा करने के लिये निर्देश दिये जा रहे है व लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गए है उन्होंने बताया की व स्वयं दिनरात मालरोड के कार्यो की मालरोड में रहे कर समिक्षा कर कार्यों को तेज गति करवा रहे है उन्होंने कहा कि माल रोड में मलवा हटाने का काम लगभग पूरा हो चुका है कॉबलस्टोन चौक पर लगाए जा रहे हैं माल रोड के क्षतिग्रस्त भाग के पुनर्निर्माण को लेकर भी जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बारिश होने के कारण निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।