सोमवार को एक बार फिर मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे हो रखें अवैध अतिक्रमण और निर्माण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, राजस्व विभाग, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में चिंहिकरण का काम मसूरी के भट्टा गांव से शुरू होते ही भट्टा गांव के लोगो ने टीम का घेराव कर दिया। इसको लेकर मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली और भटटा गाव के लोगों क बीच तीखी नौकझोक भी हुई। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया ।

ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण को चिन्हित किया गया था जिसको ग्रामीणों ने हटा लिया था परंतु एक बार फिर प्रशासन द्वारा लोगों का परेषान करने काकाम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि गांव में 1980 से पूर्व के मकान बने हुए हैं वह मसूरी देहरादून विकास प्रधिकरण के द्वारा कुद मकानों को अवैध बताकर चिंहित करने का काम किया जा रहा है जो गलत है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण करने का विरोध नहीं कर रहे हैं परंतु मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अगर सड़क किनारे किए गए निर्माण को चिन्हित किया जाता है तो उसका विरोध करेंगे ।

नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के बाद सभी संबंधित विभागो के अधिकारियों द्वारा सडक किनारे किये गए अतिक्रमण और अवैध निर्माण को चिन्हित करने का काम कर रहा है। उन्होने बताया कि सभी चिन्हित अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाने के लिये एक सप्ताह का समय लोगों को दिया जा रहा है वही एक हफ्ते के बाद अगर अतिक्रमण और अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो उसे बलपूर्वक हटाया जाएगा।