मसूरी मे आयेाजित विंटर लाइन कार्निवाल में उत्तराखंड लोक संस्कृति,लोक कला,लोक परंपराओं और लोक गीतों से गुंजायमान रहा। कार्निवाल के तीसरी षाम गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रही। मसूरी भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओें ने भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में और मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएषन ने गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने षाल और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। नरेन्द्र सिंह नेगी की नाइट में मसूरी को टाउन हाल श्रोताओं से भरा रही वह नरेन्द्र सिंह नेगी, अनुराधा निराला और अनिल बिश्ट के गितो में श्रोताओं के साथ एसडीएम मसूरी षैलेन्द्र सिंह नेगी और अन्य अतिथि भी अपने आप को नाचने से नही रोक पाये। इस मौके पर पुलिस को लोगो को स्टेज के समाने नाचने के लिये रोकने के लिये खासी मषक्कत करनी पडी। टाउन हॉल में बुधवार शाम को गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने दैणा होया खोली का गणेशा गीत से सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। नरेन्द्र सिंह नेगी ने क्या जी बोलूं, स्याली रामदेई, बांध बिजोरा, ठंडो . रे ठंडो, बेडू पाको, मेरी डांडी-कांठी का मुलुक, देर होली अबेर होली, धरती हमरा गढ़वाल की, कुभज्ञान होलू डांड्यू मां, हिमाली काठी चांदी की बनी गेनी और मेला खोलो मां खोला रोलो मां सहित कई गीत सुनाए। गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ओर उनके साथ आये गायकों ने पहाड़ की माटी की सुगंध से जब अपने गीतों की रंगत बिखेरी तो दर्शकों से खचाखच भरा टाउन हाल उत्तराखंडी संस्कृत और रीति रिवाजों के रंगों से सराबोर हो गया है।गढरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि पहाड़ के सांस्कृति,सामाजिक एवं लोक परिवेश कोएक मंच पर देखना और उससे जुड़ना हम सब के लिए गर्व की बात है।


नरेंद्र सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कार्निवाल में उनके साथ 26 कलाकारों की टीम ने प्रतिभाग किया है जिसमें लोकगीत और पारंपरिक नृत्य भी पेश किए गए जिसक श्रोताओं ने खूब पसंद किया। उन्होंने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित किया गया था उन्होंने कहा कि गर्मियों में पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटकों की भीड़ रहती है परंतु शीतकालीन में पर्यटक कम आते हैं ऐसे में सरकार और जिला प्रषासन द्वारा कार्निवल जैसे आयोजन कर देष विदेष के र्प्यटकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित करती है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा काफी साल पहले विंटर कार्निवल की शुरुआत की थी जो लगातार सफलता की ओर है।

उन्होंने कहा कि कार्निवाल के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न कलाकारों को मंच मिलता है वही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है जिससे लोगों को आर्थिक रूप से भी लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अच्छा गीत गा रहे है परंतु युवाओं को अपने कंटेंट पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी जो भी गाना बनाए उसके कंटेंट पर विशेष ध्यान रखें। नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा सोशल मीडिया का जमाना है ऐसे में यूट्यूब में कई नए कलाकारों के गीत सुनने को मिलते हैं जो काफी अच्छे हैं और उनके यूट्यूब में व्यूवर्स की संख्या देखने से पता लगती है कि आज भी लोग उत्तराखंड के लोकगीतों को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि हाल में उनके द्वारा क्या जी बोलू गीत गाया गया था जो उनके प्रशंसकों ने काफी पसंद किया है जल्द और नए गीत लाने जा रहे हैं।