मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रसंघ द्वारा 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर पुलवामा पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम लाल और प्राचार्य डाॅ सुनील पवार के नेतृत्व में छात्राओं ने पुलवामा में शहीद हुए शहीदों की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किय।वही दूसरी और देर शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्रसंघ द्वारा शहीद स्थल झूलाघर पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी गई ।इस मौके पर छात्रसंघ के अध्यक्ष प्रीतम लाल, छात्र नेता सुमित भंडारी और अनिल सिंह अनु ने कहा कि आज जहां आज लोग वैलेंटाइन डे मना रहे है वहीं मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्र छात्रा पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद कर रहे हैं


उन्होंने कहा कि आज शहीदों के कारण ही हम देश में खुली हवा में सांस ले रहे हैं हमारे देश के जवान विषम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं जिससे कि हम लोग सुरक्षित रह सके। उन्होंनेयुवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वैलेंटाइन डे में जहां प्यार का इजहार किया जाता है ऐसे में अगर उन्हें अपने प्यार का इजहार करना है तो उन जवानों और शहीदों के परिवार से प्रेम का इजहार करे और उनका सम्मान करे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने शहीदों के की आत्मा की षांति के लिये 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्य डाॉ सुनील पवार वैलेंटाइन डे के दिन पुलवामा में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि के लिए छात्रसंघ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज का युवा पीढ़ी को इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि जिन शहीदों के बलिदानों से आज देश आजाद हुआ है उन शहीदों को हमेशा याद रखा जाए।


छात्र नेता अनिल सिंह अनु ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है ऐसे में हम सब लोगों को युवा पीढ़ी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना पड़ेगा क्योंकि आज कायुवा देश का आने वाला भविष्य है ऐसे में युवाओं के प्रति हम सब लोगों को अति संवेदनशील रहकर उनको देश के विकास के प्रति जागरूक करना पड़ेगा।इस मौके पर डॉ सुनील पंवार, डॉ वी. पी. जोशी, डॉ लिपिका कंबोज,प्राध्यापक अमित भट्ट, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम लाल,उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, वि. वि. प्रतिनिधि मोहन शाही, कोषाध्यक्ष अंजली,अनिल सिंह अन्नू,सुमित भंडारी,मनीषा शर्मा,सरिता,अक्षत रावत,मनीष रावत,प्रथम,आकाश,कुलदीप,रमन, आकाश, काजल रावत, अंजली रावत,अनुज,दीपक सरविंद,अजीम,मयंक गुनसोला, रवींद्र रावत,अजय सोधियाल,आदित्य पडियार,नितिन शाह, मनवीर तोमर,अंकित भंडारी,मनवीर बर्तवाल,रवि ,रोहित ,सौरभ रावत, यशोधन पटवाल, आदि उपस्थित रहे।