मसूरी के सर्वे ग्राउंड में फुटबॉल एथलेटिक्स ट्रेंनिंग सेंटर मसूरी के द्वारा ओपनिंग सेरेमनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया । जिसमे दो टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया । जिसमे उड़ान स्पोट्स अकादमी नेहरू ग्राम विजेता रहा वा फुटबॉल एथलेटिक्स ट्रेंनिंग सेंटर मसूरी उपविजयता रहा। जिसमे उड़ान स्पोट्स एक्डेमी ने प्लैंट्री शूट आउट में 3-2 से मैच जीता । इस मौके पर प्रिंस पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ ( कोच) ,डाॉ सुनील पंवार, डाॉ इमरान खान, सतीश शर्मा, नेहा अग्रवाल , राजेश सक्सेना , परविन्द्र रावत, रफीक, जावेद , कुलदीप कुमार कोच उड़ान एफ सी, नितिन , निखिल , तनमीत खालसा , प्रवीण कुमार अनुज रंगड़ ,पंकज अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
सुनील सोनकर
संपादक