

मसूरी स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटल गढ़वाल टेरेस क गढ़वाल मंडल विकास निगम के एमडी विनोद गोस्वामी ने होटल के पुनर्निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया व होटल में र्प्यटकों कीे दी जा रही सुविधाये औा खानपान के बारे में जानकारी ली। उन्होने होटल प्रबंधन को होटल में र्प्यटकों को उत्त्राखंड के पहाडी उत्पादों से तैयार व्यजन परासेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा ना उसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए
पत्रकारों से बातचीत करते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम के एमडी विनोद गोस्वामी ने बताया कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटक को निगम के सभी होटलों में बेहतर सुविधाये दी जाये इसको लेकर विषेश ध्यान दिया जा रहा है व सभी निगम के होटलो का जीणोउद्वार किया जा रहा है उन्होने कहा कि निगम के सभी होटलों में पहाडी उत्पादों से तैयार बयजनों को र्प्यटकों को परोसने के लिये कार्य योजना बनाई जा रही है। वह चारधाम यात्रा रूट पर सभी निगम के होटलों में पहाड़ी खाना पर्यटकों और श्रद्धालुओं को परोसा जा रहा है।