मसूरी में पिछले दिनों हुए सड़क हादसे में नौ लोगों की जान चली गई है वहीं सड़क हादसों का मुख्य कारण सड़क किनारे पैराफिट ना होना बताया जा रहा है परंतु अभी भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इससे सबक लेने को तैयार नहीं है। मसूरी के राश्ट्रीय राजमार्ग 707 टिहरी धनोल्टी उत्तरकाषी बायपास रोड पर कई जगह पर पैराफिट ही नहीं है और गई क्षतिग्रस्त हालत में है वहीं पिछले दिनों टिहरी बायपास पर कई दुर्घटनाये हो गई जहां पर कई पैराफिट टूटे पडे है तो कही जगह पर पैराफिट है ही नही। वही पिछले दिनो कई दुर्घटनाये सडक किनारे पैराफिट ना होने के कारण हो चुकी है कई लोगो की जाने भी जा चुकी है पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कुंभ करनी नींद में सो रहे हैं उनको सड़क किनारे पैराफिट ना होने से कोई लेना देना नहीं है जबकि कई जगह पर देखा जा रहा है कि पैराफिट ना होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है
स्थानीय निवासियों ने कहा कि उनके द्वारा कई बार राश्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियो और स्थानीय प्रशसान को मसूरी टिहरी बाईपास लक्ष्मण पुरी, गुरु राम राय स्कूल, वुडस्टॉक स्कूल जाने वाले मार्ग पर पैराफिट के निर्माण का कहा गया है परंतु अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसा लग रहा है कि किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मसूरी टिहरी बाइपास रोड र्प्यटन की दुश्टि से काफी महत्वपूर्ण है रोज हजारों की संख्या में र्प्यटक अपने वाहन से धनोल्टी, टिहरी, उत्तरकाषी आते जाते है। एसडीएम मसूरी डाॉ दीपक सैनी ने कहा कि जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को क्षेत्र का निरीक्षण कर सड़क किनारे पैराफिट या क्रॉस बैरियर लगाये जाने के निर्देश दिये जायेगे।