मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मसूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग का अधिकारियों द्वारा मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट मुख्य रोड पर टाइल लगाए जाने के प्रस्ताव का विरोध शुरू कर दिया है जिसको लेकर मसूरी के लोगो ने मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में मसूरी के गांधी चौक पर मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाइल्स ना लगाने की मांग के साथ मुख्य सड़क पर मलबा और गड्ढों को ठीक करने की मांग की है मांग न पूरी होने पर मुख्यमंत्री आवास तक मसूरी से पैदल कूच करने के साथ घेराव की चेतावनी दी है।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ओर महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा बडे भ्रश्टाचार को अंजाम देकर मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक राश्ट्रीय राजमार्ग की सड़क पर टाइलस लगाए जाने का प्रस्ताव है वह इस काम के लिए मसूरी के पर्यटन सीजन के दौरान 2 महीने के लिए मार्ग को बंद रखने की भी योजना है जिसका मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मसूरी के स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मसूरी सीवरेज परियोजना और मसूरी यमुना पंपिंग पेयजल योजना के तहत मसूरी की सड़कों को खोदा गया था जिससे की पूर्व में पर्यटन सीजन पूरी तरीके से प्रभावित रहा ओर मसूरी के स्थानीय व्यपारियों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पडा। व एक बार फिर अब राष्ट्रीय राजमार्ग मसूरी पेट्रोल पंप से जीरो प्वांइट तक की सड़क का निर्माण करने जा रहा है वह मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक सडक पर टाइल लगाने का प्रस्ताव है जिसे जिसे स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वहानों की आवाजाही हमेशा रहती है ऐसे में सडक पर टाइलस लगाए जाने का कोई औचतीय ही नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी बड़े भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अपनी मनमानी कर रहे हैं जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन में राष्ट्रीय राजमार्ग को किसी भी हाल में बंद नहीं करने दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी उनकी मांग को नहीं मानते तो वह मसूरी से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल कुछ करेंगे और मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की होगी।इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, टिल्लू भवन मित्तल, जोगिंदर कुकरेजा, वीरेंद्र कैंतुरा, रविंद्र सिंह, अंकुर गोयल, गंभीर सिंह कैंतुरा, गुलाब कैन्तुरा, राजेंद्र कंडारी, राजू, संदर्श सिंह, राजेश गोयल जगबीर भंडारी आदि मौजूद थे।