हैप्पी वैली स्पोर्ट्स समिति द्वारा पहला डे/नाइट स्वर्गीय सुनील रावत (रोमी) मेमोरियल प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण के कई मैच खेले गए। ठाकुरी एफसी बनाम हिंद एफसी रहा जिसमे हिंद एफसी 2-1 से जीता, केम्पटी ब्वॉयज ने मसूरी बॉयज को 3-2 से हराया, एलबीएनएनए, केम्पटी बॉयज, हैप्पी वैली ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया प्रतियोगिता में देहरादून चंबा और भी कई शहरों से टीमों ने प्रतिभाग किया। खेले गए सभी मैच शानदार रहे।

प्रतियोगिता में वार्ड नं 12 सभासद पंकज खत्री,आर्यन देव उनियाल, नरेन्द्र रावत, रवि भंडारी, प्रेम सजवान, मंजीत रावत, रविंद्र रावत रब्बू, अनिल सिंह अन्नू, राहुल रांगड, अमित रावत, सुशील, विनीत आर्य, मनोज थापा नींबू, कैलाश, आदि रहे।