
20वीं उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता उत्तराखण्ड कराते एसोसिएशन द्वारा मल्टीपरपज हॉल आगवाला देहरादून में आयोजित कराई गयी। इस प्रतियोगिता में राज कराते अकादमी के खिलाड़ियों नेष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुये जिला देहरादून का प्रतिनिधिल किया तथा खेल का आकृष्ट प्रदर्शन कर पदक अर्जित किये। जिसमें अभिनव विरमानी, श्रीनेश बुटोला, ठाकुर अंश, आदित्य शर्मा, अनुश्री शर्मा, अद्विका नौटियाल, अवंती शर्मा, अनामिका जस्यारी ने गोल्ड पदक प्राप्त किया। अभिनव विरमानी,गौरांग चौहान, अद्वविक जोषी, आन्या कुकरेतीऔर सोनम पवार ने सिलवर पदक प्राप्त किया। पार्थ पंत, ठाकुर अंश, प्रखर चौधरीऔर आसमा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। राज कराते अकादमी के निदेशक हेमराज शर्मा ने खिलाड़ियों को जहां एक ओर बधाई दी साथ ही आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये और अधिक कड़ी मेहनत करने का आहवहान किया।