मसूरी खेले एवं सांस्कृतिक समिति के द्वारा अनिल गोदियाल स्मृति सहायता क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच एनएफसी देहरादून व कैम्पटी क्लब के बीच खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुए देहरादून ने 114 रन बनाएं जिसमे सोहेल ने 22 रन, जीत ने 47 संदीप ने 24 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कैम्पटी क्लब ने छठे ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर मैच जीत लिया। इसमें विकास ने 33, सिद्धार्थ व लोकेंद्र ने 14-14 और रजत ने 12 रनों -का योगदान दिया। दुसरा मैच हैप्पी वैली और सुवाखोली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमे हैप्पी वैली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का लक्ष्य बनाये जिसमे राहुल ने 39 -प्रताप ने 50 अंकित ने 18 रनों का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए सुवाखोली की टीम 20 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

तीसरा मैच फ्रेंड्स क्लब देहरान व जौनपुर इलेवन के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्लब ने 167 रनो का लक्ष्य रख।ा ल जिसमे अनुराग ने 51, संचित ने 18 कासिम ने 34 रनों का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी जौनपुर इलेवन की तरफ से आयुष ने 20, सौरभ ने 15, राहुल ने 22 रनों का योगदान दिया। और 113 रन पर ऑल आउट हो गई । और फंड्स क्लब ने ये मैच 54 रन से जीत लिया। इस अवसर पर अम्पायर की भूमिका में रवि रावत, अनिल भण्डारी रमेश चमोली, वरुण रावत, अमित कैन्तुरा, सैमुअल चंद्र तथा स्कोरर की भूमिका मे शिखा पेगी, जितेंद्र, व सिमरन पवार रहे। इस मौके पर नरेंद्र पडियार, नरेंद्र कुमार, मनोज रावत प्रताप पवार, उदित शाह, ललित वर्मा, महेश चन्द्र, राजेश कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।