
मसूरी जनपद देहरादून में सड़क के किनारे नो पार्किंग जोन मैं अतिक्रमण कर वाहनों को खड़ा किया गया जिस संबंध में उप जिलाधिकारी मसूरी के निर्देश पर मसूरी कोतवाल षंकर सिंह बिश्ट ,नायब तहसीलदार विनोद तिवारी, एआरटीओ देहरादून राजेन्द्र गुलाटिया नगर पालिका परिषद मसूरी की संयुक्त टीम गठीत की गई जिसके द्वारा मसूरी के पिक्चर पैलेस से लंढौर आजार की ओर जाने वाले रास्ते व लाइब्रेरी चौक ,लाइब्रेरी से देहरादून जाने वाले मुख्य सड़क पर सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा कर अतिक्रमण करने पर 27 दुपहिया वह चार पहिया वाहनों को उठाया कर मसूरी पेट्रोल पंप के पास पर्किग में खडा किया गया वह सभी वहान स्वामियों पर चालान की कार्यवाही की गई। एआरटीओ राजेंद्र गुलाटिया ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा मसूरी में अवैध रूप् से टैक्सी स्कूटियों के संचालन की षिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके बाद एसडीएम मसूरी के द्वारा मसूरी में सभी टैक्सी स्कूटियों को लेकर दी गये लायसेंस और पार्किग स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। और जिन स्कूटी संचालको द्वारा नियमो का उलघन्न कर पार्किंग की सुविधा नहीं है उनके लायसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मसूरी में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होने कहा कि मसूरी में ट्रैफिक जाम की सबसे बडी समस्या है वही कई लोगो द्वारा सडक किनारे और नो पार्किग जोन में बेतरकीब तरीके से वहानों को पार्क कर दिया जाता है जिससे अकसर यातायात वाधित होता है ऐसेेे में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।