
मसूरी में स्कूटी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को मसूरी पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। मसूरी कोतवाल षकर सिह बिश्ट ने बताया कि पीडित सुनील सेमवाल पुत्र टीकाराम सेमवाल और मनवीर सिंह राणा पुत्र जोरा सिंह निवासी सुमित्रा भवन द्वारा कोतवाली मसूरी द्वारा मसूरी केातवाली में लिखित षिकायत देकर बताया गया कि उनकी स्कूटी सुमित्रा भवन के पास खड़ी थी जिसको अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई जिस संबंध में मसूरी कोतवाली में तत्काल धारा 379 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया वह इसी प्रकार द्वारा बताया गया कि उनकी स्कूटी को भी सुमित्रा भवन से चोरी किए गया है जिसपर मसूरी पुलिस द्वारा उनके नेतृत्व में उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद कार्यवाही षुरू की गई
वह टीम गठीत की गई जिसके द्वार घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया व लोगो से पूछाताछ की गई। गठित टीम द्वारा आस पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए । चोरी किए गए स्कूटीओं की तलाश के लिये जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम द्वारा तत्काल मुखबिर की सुचना पर 24 घन्टे’ की अन्दर दो अभियुक्तों को गुरूवार को सुबह समय 7 बजे देहरादून मसूरी रोड़ पर जेपी बैंड के पास गिरफ्तार किया गया है । वही स्कूटी चोरी के मुकदमें में धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गयी। उन्होने कहा कि अभियुक्ता शमशाद अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी किताब घर मस्जिद बिल्डिंग मसूरी व सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 321 फेस टू बसंत विहार थाना वसंत विहार जनपद देहरादून को न्यायलाय में पेष किया गया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम द्वारा स्कूटी संख्या-यूके-07 बीएल 8818 और स्कूटी संख्या यूके 07-बीक्यू-1200 को बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम में मसूरी प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, एसएसआई गुमान सिंह नेगी, एसआई शोएब अली, हेड कांस्टेबल रमेश रावत, कांस्टेबल विनोद चौहान शामिल थे।