होटल के रिसेप्शन से चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया कर लिया है । मसूरी पुलिस ने बताया कि राम प्रसाद बडोनी पुत्र रविदत्त बडोनी निवासी होटल शिवा पैलेस कुलड़ी मसूरी ने मसूरी कोतवाली में तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा उनके होटल के रिसैप्शन में रात्रि के समय घुसकर रिसैप्शन का लॉक तोड़कर गल्ले में रखें रुपए चोरी कर लिए हैं ।तहरीर के आधार पर मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली के निर्देष के बाद ’धारा 457/380 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वह मसूरी पुलिस एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर चोरी के मामले की जांच षुरू की गई। मसूरी पुलिस द्वारा चोरी की घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से फुटेज की जांच की गइ्र जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति होटल के रिसेप्शन में घुसकर चोरी करते दिखाई दे रहे है। हाल में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे के आदी व्यक्तियों के प्रोफाइल तैयार करने किया गया था जिसमें 57 व्यक्तियों के प्रोफाइल तैयार किए गए हैं उक्त संदिग्ध व्यक्ति का हुलिया थाने के उक्त प्रोफाइल से मिलान करने पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई तथा अभियुक्त अभिषेक तथा लक्ष्मण निवासी मसूरी को चूना खाला मसूरी से चोरी की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि चोरो के अभिषेक पुत्र जगमोहन (18) निवासी वार्ड नं0 04, बाईपास रोड, वुडस्टॉक स्कूल फरक्लब मसूरी वह लक्ष्मण खत्री पुत्र अनिल खत्री(22)निवासी वार्ड नं0 04, बाईपास रोड, वुडस्टॉक स्कूल फरक्लब मसूरी खिलाफ धारा 457/380/411/34 आईपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि चोरो के पास से चोरी किए गए रुपयों में से 10,600/-रु नगद,चोरी के पैसो से लिया गया मोबाइल फोन और चोरी में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस टीम एसएसआई गुमान सिंह नेगी, एसआई भावना, कानसटेबल अमित रावत, कांस्टेबल सुधांशु चौधरी, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल प्रदीप गिरी मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक