मसूरी झूलाघर शहीद स्थल के पास मसूरी रोपवे से अज्ञात चोरों द्वारा रोपवे को संतुलित किए जाने को लेकर रखे गए लोहे के वजन को चुरा लिया गया। सुबह के समय जब रोपवे का संचालन षुरू किया गया तो कुछ तकनीकी दिक्कत महसूस हुई जिसके बाद संचालक द्वारा उसकी जांच की गई तो पता लगा कि चोरों द्वारा रोपवे को रोपवे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखा गया तो सुबह के समय एक महिला और एक युवक द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। रोपवे प्रबंधक अमित द्वारा मसूरी कोतवाली में रोपवे में हुई चोरी की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई ह।ै बता दें सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे महिला और युवक पेषे से कबाड़ी नजर आ रहे हैं जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने कहा कि मसूरी में सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं । उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चोरी और अन्य घटनाओं के खुलासे के लिए अहम भूमिका निभाता है । उन्होंने मसूरी के सभी दुकानदारों और स्थानीय निवासियों से अपने घरों और प्रतिष्ठानों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया जिससे उनकी सुरक्षा और बेहतर हो सके।
सुनील सोनकर
संपादक