मसूरी कोतवाली में एक युवती ने शिकायत पत्र देकर एक युवक द्वारा उसको नशीली चीज पिलाकर शारीरिक संबंध बनाना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। जिस पर मसूरी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त राहुल कुमार पर बहला फुसलाकर घूमने के बहाने मसूरी लाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज पिलाकर शारीरिक संबंध बनाने व ब्लैकमेल करने तथा गर्भपात करने संबंधित आरोप लगाए गए। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली मसूरी आईपीसी की धारा 376 ,377, 384, 312 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वह पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं
सुनील सोनकर
संपादक