मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता और मातृशक्ति संस्था के अध्यक्ष स्मृति हरि ने मसूरी के गुरुनानक स्कूल के स्टाफ क्वार्टर में लगी आग से प्रभावित परिवार से मुलाकात की वहीं उनको पूरी मदद दिये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मात्र शक्ति द्वारा ठंड से बचने के लिए पीड़ित परिवार को रजाई गद्दे भी उपलब्ध कराए गए। स्मृति हरि ने कहा कि गुरु नानक के स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले अमित और रोहित के कमरे में अचानक दोपहर को आग लग गई थी जिससे घर में रखा सारा सामान के साथ सभी जरूरी कागजात भी जल गए जिससे पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि आग के तांडव कर चपेट में परिवार का कोई सदस्य नहीं आया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के समस्त सदस्य पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने मसूरी के सभी सामाजिक संस्था से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार की ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए।
सुनील सोनकर
संपादक