मसूरी में प्रशासन द्वारा मसूरी में अनधिकृत रूप से चल रहे होटल, स्पा, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस और होम स्टे पर कार्यवाही जारी है जिसको लेकर शनिवार को मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पर्यटन विभाग, मसूरी पुलिस और मसूरी नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा मसूरी के स्प्रिंग रोड, काला स्कूल और हाथीपांव मार्ग पर होम स्टे, होटल,गेस्ट हाउस व रिजार्ट का निरीक्षण किया जिसमें तीन होमस्टे के चालान किए गए वहीं एक होमस्टे का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने बताया कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में लगातार प्रशासन द्वारा होमस्टे, गेस्ट हाउस, रिसोर्ट व होटल में चेकिंग अभियान चलाकर नियमों के विपरीत चल रहे रिजॉर्ट, होटल, गेस्ट हाउस, व होमस्टे के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में एसडीएम मसूरी द्वारा सभी लोगों से आग्रह किया था कि वह अपने होमस्टे, गेस्ट हाउस, रिसोर्ट आदि के पंजीकरण के साथ अन्य दस्तावेज पूरा कर लें । उन्होंने कहा कि अभी भी कई लोग ऐसे देखे जा रहे हैं जिनके द्वारा अभी तक अपने प्रतिष्ठान के रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई नहीं की गई है उन पर कार्रवाई की जा रही है। वाह यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह चौहान, सहायक पर्यटन अधिकारी हीरालाल आर्य, गोविंद नेगी आदि मौजूद थे।