जिला पंचायत देहरादून की शनिवार को देहरादून जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा मधु चौहान के द्वारा की गई। बैठक के दौरान पूर्व में बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। जिला पंचायत अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों से संबंधित जानकारी एवं पंचायत सदस्यों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए विचार विमर्श किया गया। जिला पंचायत की समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव का ध्वनि मत से अनुमोदन किया गया। वहीं मनरेगा के अंतर्गत जनपद देहरादून के लिए वर्ष 2022-23 के अनुमानित लेबर बजट के अनुमोदन पर विचार विमर्श कर उसे पारित किया गया। जिला पंचायत के वर्ष 2021-22 पुनरीक्षित एवं वर्ष 2022-23 के अनुमानित बजट के अनुमोदन पर विचार विमर्श कर पारित किया गया ।जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर ने जल निगम के अधिकारियों को गडडीखोला पंपिंग पेयजल योजना को लेकर जल्द एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, दिव्या बेलवाल और राजेश बलूनी ने अपने क्षेत्र के विकास कार्य की धीमी गति को लेकर किये जा रहे कार्यो पर एतराज जताया वही अधिकारियों से तत्काल क्षेत्र के विकास के कार्यों के लिए स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन करने का आग्रह किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर ने डीएफओ मसूरी के कहकशां नसीम के द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र में किए जा रहे कामों की सराहना की उन्होंने डीएफओ मसूरी द्वारा फोन पर बताए गए काम को भी काफी गंभीरता से लिया जाता है उसको कराने के लिए पूर्ण कर कार्रवाई की जाती है जिसके लिए वह सराहनीय है इस मौके पर अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी राजीव त्रिपाठी व जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
सुनील सोनकर
संपादक