तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान के पूरे देश में बाद सनातन धर्म से जुडे सभी समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर मंगलवार को सनातन धर्म इंटर कॉलेज लंढौर बाजार द्वारा सर्व सनातन धर्म से जुड़े लोगो और संस्कृति महाविद्यालय के छात्रों के साथ मसूरी गुरुद्वारा चौक से पिक्चर पैलेस चौक तक प्रदर्शन कर विरोध रैली निकाली, वह लोगों न तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वह सनातन धर्म जिंदाबाद के नारे लगाये।
इस मौके पर पूर्व छावनी परिशद मसूरी उपाध्यक्ष बादल प्रकाष, राकेष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अनिल गोयल, रजत अग्रवाल ने स्टालिन द्वारा संनातन धर्म पर दिए बयान का विरोध जताया। और इस तरह के बयान और कोई कभी ने दे, इसकों लेकर स्टालिन को कड़ी सजा दिलवाने को लेकर देशभर में आंदोलन चलाने की बात कही। गौरतलब है कि स्टालिन ने “सनातन धर्म डेंगू मलेरिया की तरह है और इसलिए सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए” का बयान दिया था। इसको लेकर सनातन धर्म के समाज में भारी आक्रोष है।
रजत अग्रवाल ने कहा सनातन धर्म, जो विश्व का सबसे पुराना धर्म है, इसके बारे में इस तरह का बयान देना पूरे सनातन धर्म का अपमान है।मैं सनातनी हूं। मुझे अपने धर्म पर गर्व है। उन्होंने ने कहा कि स्टालिन के बयान की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि स्टालिन के बयान से ही उनके गंदे सोच और देश के प्रति उनके प्रेम की झलक नजर आ रही है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को पत्र लिखकर राज्यसभा में तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव देने की मांग कर कडी कार्यवाही की मांग की है।