मसूरी में नफरत छोड़ो संविधान बचाओ अभियान के तहत पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डाॉ सुनीलम के नेतृत्व में मसूरी के अंबेडकर चौक से मसूरी के विभिन्न संगठनों, अल्मोड़ा नैनीताल उत्तरकाशी जौनसार के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों के द्वारा अंबेडकर चौक से शहीद स्थल तक यात्रा को निकाला गया। इससे पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक डाॉ सुनीलम व अन्य दलित नेताओं द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर चौक पर अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस मौके पर अंबेडकर अमर रहे वह नफरत छोड़ो संविधान बचाओ के भी नारे लगाए गए। वह षहीद स्थल पर आम सभा का आयोजन किया गया जहा पर वक्ताओं ने प्रदेष और देष की भाजपा सरकार पर देष में नफरत फैलाने के साथ देष को तोडने का आरोप लगाया। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि पूरे देश में नफरत और घृणा की बयार चल रही है। जिसके खिलाफ पूरे देश में विभिन्न राजनैतिक और समाजिक संगठन भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं जिसके परिपेक्ष में मसूरी में भी नफरत छोड़ो संविधान बचाओ की यात्रा की जा रही है ।उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से दलित, अल्पसख्यकों और कमजोर वर्गों के साथ अत्याचार और हत्याएं की जा रही है पीडितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। मसूरी के सुनील हत्याकांड के हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है अल्मोड़ा में जगदीश हत्या कांड का भी पुलिस द्वारा खुलासा नही किया गया वह हाल में ही अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या की गई परंतु भाजपा की सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर रही। राज्य सरकार महिलाओं और दलितों पर हो रहे थे चारों को रोकने में नाकामयाब रही है। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा और संघ के द्वारा बनवाई जा रही नफरत और घृणा की दीवार बनाकर देश में आपसी सौहार्द को तोड़ा जा रहा है भाजपा ने देश को तोड़ने के साथ संविधान को तोड़ने का काम किया है। किसान टूट रहा है नौजवान टूट रहा है करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं वही उद्योग तबाह हो रहे हैं इसी के तहत भारत जोड़ो यात्रा को निकाला जा रहा है।
मध्य प्रदेश के पूर्व सांसद डाॉ सुनीलम ने कहा कि आजादी के महोत्सव पर नफरत छोड़ो संविधान बचाओ यात्रा देष के हर जिले में 75 किलोमीटर की निकाली जा रही है किसानों ,मजदूरों ,दलितों , ,आदिवासियों के सवाल पर यात्रा के माध्यम से रखने का काम कर रहे हैं ।बेरोजगारी महंगाई भेदभाव नागरिक अधिकारों का लगातार उलधनन हो रहा है परन्तु दिल्ली की सत्ता पर काबिज लोग हिंदू मुसलमान और हिंदुस्तान पाकिस्तान का नारा देकर देष में नफरत फैला रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि हम देश को जोड़ें देश को संविधान के तहत दिए गए अधिकारों को बचाय जिसको लेकर लगातार यात्राएं निकाली जा रही है लोगों को जागरूक किया जा रहा है राहुल गांधी द्वारा देष को जोडो यात्रा को देष में विभन्न संगठनो के माध्यम स निकाली जा रही यात्राओं के तहत समर्थन दिया जा रहा ळें इस मौके पर पूर्व सांसद राज्यसभा प्रदीप टम्टा, मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डा सूनीलम, पूर्व विधायक मसूरी जोत सिंह गूनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, जबर सिंह वर्मा, वाल्मिीकि समाज उत्थान सभा अध्यक्ष निरंजन लाल, सोहन लाल सूद उर्फ सोनू, सचिन गहेर, कमल गादियाल, कृश्णा गोदियाल, राजीव अग्रवाल, अरविंद सोनकर, गौरव अग्रवाल, नितिन दत्त, सचिन कुमार, किरन आर्या, खस्टी सुयाल, पूजा, आदि मौजूद थे।