लायंस क्लब 321 डी के गवर्नर का चुनाव में रचपाल बच्चाजीवी निर्विरोध निर्वाचित हुए वहीं द्वितीय मंडल अध्यक्ष के लिए जीएस भाटिया को चुना गया। मसूरी के एक होटल के सभागार में आयोजित 321 डी में लायंस क्लब पंजाब जम्मू लेह हिमाचल के सदस्यों द्वारा बुधवार को लायंस क्लब के गवर्नर का चुनाव किया गया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लायंस क्लब के सदस्य मसूरी पहुंचे और अपने मत का प्रयोग कर लाइंस क्लब के गवर्नर का चुनाव किया। जिसमें रचपाल बच्चाजीवी को निर्विरोध गर्वनर निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक गौरव गर्ग ने कहा कि मसूरी के लिए सौभाग्य की बात है कि लायंस क्लब की सभी कार्यक्रम मसूरी में आयोजित किया जा रहे हैं और यहां के व्यापार में भी वृद्धि हो रही है उन्होंने कहा कि लायंस क्लब लगातार समाज सेवा के कार्य में अग्रसर है और विश्व का सबसे बड़ा संगठन है । पूर्व गवर्नर एसपी सोंधी ने कहा कि लायंस क्लब में 15 लाख लोग सदस्य हैं और 210 देश में संस्था कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि लायंस क्लब आपदा के समय लोगों की मदद करता है और समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपना अहम योगदान निभाता है लायंस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि दुनिया में लायंस क्लब 50 हजार क्लब है और विभिन्न प्रकार की समाज की सेवा में लायंस क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उन्होंने कहा कि आज विश्व में लायंस क्लब का अपना अलग स्थान है और देश-विदेश में इसके सदस्य मौजूद हैं वहीं उन्होंने कहा कि मसूरी में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्हें लायंस क्लब मसूरी और शहर वासियों का भरपूर सहयोग मिला।
सुनील सोनकर
संपादक