मसूरी छावनी परिषद के पूर्व सभासद रमेश कनौजिया द्वारा अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है वही मसूरी वुडस्टॉक स्कूल से परिटिब्बा इन्केल्व जाने वाली मुख्य सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्डे हो गए थे जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। क्षेत्र की लोगो की समस्या को देखते हुए पूर्व सभासद रमेश कनौजिया क्षेत्र की जनता के सहयोग से सडक पर हो रखे गडडों का भरवाया गया जिससे लोगों को दिक्कत ना हो।
रमेश कनौजिया ने बताया कि परी टिब्बा एनक्लेव का मुख्य रास्ता में बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे थे जिससे लोगों को भारी दिक्कतें हो रही थी वह कई दोपहिया वाहन रात के समय गड्ढो के कारण अनियंत्रित हो रहे है जिससे कई लोग चोटिल भी हुए है ऐसे में उनके द्वारा परि टिब्बा इन्केलव जाने वाले सडक पर हो रखे गडडो को भरवाने के साथ सडक के निर्माण को लेकर छावनी परिशद के अधिकारियों को लिखित में पत्र भी दिया था परन्तु अधिकारिक कार्यो में देरी होने के कारण उन्होने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर गड्ढों को भरा गया जिससे लोगों को दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि छावनी परिषद में चुनाव ना होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने छावनी परिषद के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द छावनी क्षेत्रों में चुनाव कराया जाए जिससे कि जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से वार्ता कर सके और जनता और अधिकारियों के बीच में सेतु का काम कर पाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उनके द्वारा अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं क्षेत्र में बरात घर का निर्माण कराया गया वहीं धोबी घाट का नाम बदलकर परी टिब्बा एनक्लेव कर दिया गया है वह क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से जोड़ने के लिए आसपास के क्षेत्रों में होम स्टे आदि योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के सहयोग से लगातार क्षेत्र और मसूरी का विकास किया जा रहा है।