मसूरी बॉलीवुड अभिनेता पद्मश्री टॉम आल्टर की पुण्यतिथि पर मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा मसूरी राजभवन लाइब्रेरी अकादमी रोड पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पद्मश्री टॉम आल्टर के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनके योगदान को याद किया गया। इस मौके पर शिक्षाविद रूपचंद सोनकर ने कहा कि टॉम ऑल्टर का सामाजिक, खेल सहित अन्य गतिविधियों में हमेशा योगदान रहा। टॉम ऑल्टर ने अपने पिता की याद में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता शुरू कराई। उनका सपना था कि मसूरी में फुल मैराथन का आयोजन हो। मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन उनका सपना जरूर पूरा करेगा।

उन्होंने कहा कि टॉम ऑल्टर मसूरी में रहते हुए मसूरी की सभी सामाजिक गतिविधियों में प्रतिभाग करते थे।उन्होंने मसूरी में खेलों को बढावा देने में अहम योगदान दिया उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि भिलाडू में स्टेडियम बने लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया जिसको पूरा करने के लिये मसूरी स्पोर्ट्स क्लब लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहला राज्य खेल नंदकिशोर बंबू के नेतृत्व में आयोजित किया गया था जिसे सफल बनाने में टाम आल्टर का बहुत बडा योगदान था जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता ।इस अवसर पर रूपचंद सोनकर, बिजेन्द्र पुंडीर, अंतरराष्ट्रीय धावक राजकुमार, अजय रमोला, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद्र,सौरभ सोनकर डा. नीरज सिंधल सहित कई लोग मौजूद थे।