
लायन्स क्लब मसूरी हिल्स के तत्वाधान में रामादेवी भार्गव इंटर कॉलेज, मसूरी में पर्यावरण सुन्दरता के लिये वृक्षारोपण और कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष लियो लायन डॉक्टर गौरव गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कारगिल विजय दिवस की शुरुआत कर निधि बहुगुणा ने इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक एवं वर्बल प्रेजेंटेशन द्वारा कारगिल युद्ध की विस्तृत जानकारी छात्रों के साथ साझा करी। इस दिवस पर रमादेवी भार्गव इंटर कॉलेज के बचपन प्ले स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने आर्मी ड्रेस पहन कर एवं बैंड धुन बजाकर कारगिल विजय दिवस पर भव्य प्रदर्शन किया। यह मनोहर दृश्य देखकर सबके मन में देश भावना जागृत हुईं। इस मौके पर निधी बहुगुणा द्वारा कारगिल में वीर शहीदों की भावुक कहानियों के बारे में बताया तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। पर्यावरण को संरक्षित औ सुन्दर बनाये जाने को लेकर क्लब ने वातावरण के अनुकूल सम्पूर्ण वर्ष एवं लंबी अवधि चलने वाले पौधों को रोपा गया वह कॉलेज को उनकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई।

कॉलेज के सभी छात्रों को पर्यावरण सुन्दरता के लिये वृक्षारोपण की जानकारी भी दी एवं अपने पर्यावरण को सुंदर रखने वाले विचार भी मुख्य वक्ता डॉक्टर श्रीमती मयूष रावत जी द्वारा साझा किया गया। रीजन चेयरपर्सन लायन अनुज तायल ने कहा कि आज का दिन उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का दिवस है। जिन्होंने देश की रक्षा के लिए प्रतिकूल परिस्थिति एवं दुर्गम क्षेत्रों में रहकर अपने प्राणों को निछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि समारोह के उद्देश्य को रखते हुए कहा कि अपने देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर जवानों के प्रति सम्मान के साथ देशभक्ति की भावना को विकसित करना है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष लियो लायन डॉक्टर गौरव गर्ग, डिस्ट्रिक्ट 321 ब्1के एरिया लीडर लायन रविंद्र जैन ,रीजन चेयरपर्सन लायन अनुज तायल, क्लब के अध्यक्ष लायन ए.एस. पंवार, सचिव लायन प्रवीन गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजीव गोयल एवं सभी सदस्यों उपस्थिति रहे।