19 मई 2023 को मशहूर लेखक पद्मश्री पद्मभूषण रस्किन बांड 89 साल के हो जायेगे। उनका जन्मदिन उनके प्रशंसकों के साथ मसूरी वासियों के लिए खास होता है । परंतु पिछले तीन सालों से कोविड के कारण व अपना जन्मदिन अपने प्रशंसकों के साथ नहीं मना पाया है जिसको लेकर रस्किन बांड के भीतर भी टीस है इसी को लेकर उनके द्वारा एक वीडियो संदेश में अपने प्रशंसकों को खुशखबरी देते हुए बताया है कि 19 मई 2023 कसे वह पूर्व की भांति अपने प्रशंसकों के साथ अपना जन्मदिन मनायेगे। उन्होंने वीडियो के माध्यम से अपने प्रशंसकों को संदेश दिया है कि वह अपने विशेष दिन पर अपने पाठकों के साथ होने की उम्मीद कर रहे है, सभी को नमस्कार, यह फिर से जन्मदिन का समय है और मुझे अचानक एहसास हुआ कि मैं 19 तारीख को 89 वर्ष का होने जा रहा हूं। कैम्ब्रिज बुक डिपो में और मेरे अच्छे दोस्तों ने मुझे आने और उनके साथ जश्न मनाने और अपने पाठकों से मिलने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि उनका भी मन अपने प्रशंसकों से मिलने का है और वह उम्मीद जता रहे है कि 19 मई को दोपहर के बाद व मालरोड में उनके करीबी दोस्त सुनील अरोड़ा की दुकान में अपना जन्मदिन मनायेगे। बता दे कि लॉकडाउन और कोविड से पूर्व रस्किन हर षनिवार को मालरोए स्थित कैब्रेज बुक डिपो में जाते थे जहां पहले से ही उनके देष विदेष से प्रशंसक रहते थे। व किताबों पर हस्ताक्षर करते, प्रशंसकों से मिलते और अपने पाठकों की बढ़ती संख्या के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जाता थे। लेकिन कोविड लॉकडाउन के बाद से आज तक, लेखक शायद ही कभी किसी से मिलने के लिये बाहर आये हो वह तीन सालों में उनके द्वारा अपने प्रषंसको के लिये कई किताबे लीखी और अपने प्रषंसको को समर्पित कर दी। कैंब्रिज बुक स्टोर के मालिक सुनील अरोड़ा ने कहा, रस्किन बांड के जन्मदिन को धूमधाम के साथ मनाया जायेगा जिसके लिये उनके द्वारा विषेश तैयारी की जा रही है। उन्होने बताया कि मालरोड पर उनकी दुकान पर यह समारोह एक घंटे से कुछ अधिक समय तक चलेगा। पफिन इंडिया द्वारा प्रकाशित मिस्टर बॉन्ड की ऑल-टाइम फेवरेट नेचर स्टोरीज़ की एक पुस्तक का विमोचन होगा, जिसके बाद बहुप्रतीक्षित केक काटा जाएगा। बिक्री के लिए प्रदर्शन पर लेखक द्वारा पूर्व-हस्ताक्षरित पुस्तकें होंगी। बता दे कि रस्किन बांड के वीडियो जारी करने के बाद उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह है और उम्मीद जताई जा रही है कि देश से विदेश से भारी संख्या में उनके प्रशंसक उनके जन्मदिन को मनाने के लिये मसूरी पहुचेगे।
सुनील सोनकर
संपादक