मसूरी के बूचड़खाने में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसको लेकर मसूरी पुलिस द्वारा कार्रवाई कर दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 में मुकदमा दर्ज किया गया है वही सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर मसूरी निवासी कपिल राणा द्वारा बूचड़खाने को मीनी पाकिस्तान बताये जाने को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में भारी आक्रोश है इसको लेकर मुस्लिम समाज के कई लोग मसूरी कोतवाली पहुंचे और सोशल मीडिया में बूचड़खाने को मीनी पाकिस्तान बताये जाने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर कपिल राणा निवासी लक्ष्मणपुरी मसूरी के खिलाफ फेसबुक पर वीडियो वायरल करने पर अपनी शिकायत दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की है। कपिल राणा पर आपसी सौहार्द को खराब करने को लेकर मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया गया है।

मसूरी बुचड़खाने के निवासी दानिष खान और वसीम खान ने कहा कि कपिल राणा द्वारा बूचड़खाने को मिनी पाकिस्तान कह कर बुचंडखाने में निवास करने वाले सभी लोगों को आघात पहुचाया है वहीं क्षेत्र के लोगों को देशद्रोही कहने वह उनके खिलाफ जहर उगलने का काम किया है जिससे सभी लोगों में आक्रोष व्याप्त है उन्होंने कहा कि मसूरी भाईचारे का शहर है जहां पर सभी लोग सभी धर्मों को लोग एक दूसरे के साथ भाईचारे से रहते हैं वह सभी के दुख सुख में शामिल होते हैं परंतु कुछ छोटी मानसिकता के लोग मसूरी के आपसी सौहार्द को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जिसको बर्दाष्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दो परिवारों के बीच हुए झगड़े को तूल देते हुए कपिल राणा द्वारा बुचडखाने को मिनी पाकिस्तान का कहकर मसूरी के तुस्लिम समाज को आधात पहुचा है उन्होने कहा कि बुचड़खाने में मुस्लिम सामाज के लोगो के साथ कई हिन्दू परिवार भी रहता है और सभी लोगो भाईचारे की मिसाल देते हुए दूसरे के साथ रहते है उन्होंने पुलिस से मांग की है कि कपिल राणा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सलीम अहमद कुरेशी ,विक्की अशरफ शमशाद सहरसा से शहजाद आदि मौजूद थे।