रोटरी क्लब मसूरी द्वारा शिक्षक दिवस पर शहर के 25 स्कूलों व कॉलेजों के 26 अध्यापक को सम्मानित किया। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ लेखक गणेश शैली ने बतौर मुख्य अतिथि शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने रोटरी के नेशन बिल्डर अवार्ड की सराहना की व सभी मौजूद प्रतिभाओं को शुभकामना भी दी क्लब अपने वार्षिक कार्यक्रम नेशन बिल्डर अवार्ड-2023 के तहत हर वर्ष शिक्षकों को सम्मानित करता है।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष फिरोज खान ने राष्ट्रगान के साथ की। उन्होंने सभी अतिथियों को रोटरी क्लब के नेशन बिल्डर अवार्ड के बारे में अवगत करवाया। उन्होने कहा कि यह क्लब के लिए गौरव कि बात है कि हमें ऐसे शिक्षकों का सम्मान करने का सौभाग्य मिला जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र मे अप्रतिम योगदान दिया है। कहा कि शिक्षक की भूमिका का कोई मोल नहीं हो सकता। शिक्षक के बिना जीवन अधूरा हो जाता है। एक शिक्षक बिना भेदभाव के अपने शिष्यों को शिक्षा देता है।
शिष्य के आगे बढ़ने पर शिक्षक गौरवन्वित होता है। कार्यक्रम के निदेषक अष्वनी मिततल ने कहा कि शिक्षक ही समाज को सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह वह अवसर है जब समूचा राष्ट्र शिक्षकों का सम्मान करने और छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए शिक्षकों की सेवाओं और प्रयासों को सहराना करता है ।
उन्होंने कहा कि शिक्षा की पहली पाठशाला मां होती है लेकिन गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता है। वरिष्ठ रोटेरियन मनोरंजन त्रिपाठी ने कहा कि पहले गुरुकुल में राजा से लेकर सामान्य जन के बच्चों को बिना किसी भेदभाव के गुरु अध्ययन करते थे। आज भी शिक्षक बिना किसी भेदभाव के अपने शिष्य को शिक्षा देता है। शिक्षक के बिना सभ्य समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस मौके पर नरेन्द्र साहनी, प्रमोद साहनी, मनोरंजन त्रिपाठी, शैलेन्द्र कर्णवाल, अर्जुन कैन्तुरा, दीपक गुप्ता, रजत अग्रवाल, आभा षेली, डीके जैन,आलोक मल्होत्रा, रणबीर सिंह आदि शामिल रहे।