मसूरी में रोटरी क्लब मसूरी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष रोटरी क्लब के अध्यक्ष फिरोज अली के नेतृत्व में मसूरी में करीब 500 से अधिक फलदार पौधों रोपे गए। रोटरी क्लब द्वारा मसूरी के पास बुरांसखंडा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज वृक्षारोपण के छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने वन विभाग की टीम के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिये शपथ ली। रोटरी क्लब के अध्यक्ष फिरोज अली ने कहा कि रोटरी क्लब लगातार सामाजिक कार्यों के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिये काम करती है जिसके तहत बुरांसखंडा में 500 से अधिक फलदार पौधे रोपे गए है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया गया । उन्होने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए हम सबको वृक्ष लगाना चाहिए। उन्होंने वृक्ष के महत्व एवं परोपकार को प्रतिपादित किया और कहा कि पर्यावरण सुरक्षा और परोपकार भावना प्राणवायु प्रदान करने वाले वृक्ष की सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। पेड़ का महत्व मानव जीवन में सबसे अधिक है और यह मनुष्य के लिए अत्यंत आवश्यक ऑक्सीजन प्रदान करता है। बड़ी संख्या में पौधरोपण करें। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन त्रिपाठी, मनमोहन सिंह कर्णवाल, सुरेश अग्रवाल राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीपक नेगी सहित कई लोग मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक