नगर पालिका परिषद मसूरी के सौजन्य से मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आजादी के महोत्सव के उपलक्ष में शुक्रवार को आयोजित क्रॉसकंट्री दौड़ प्रतियोगिता में निर्मला इंटर कॉलेज तथा तिबत्तन होम्स स्कूल के धावकों ने शानदार प्रदर्शन किया। कैमल्स बैक रोड़ पर बहुगुणा पार्क से आयोजित क्रॉसकंट्री दौड़ के अण्डर 12 बालक वर्ग में सेंट क्लेयर्स कान्वेंट स्कूल के विकास चौहान ने पहला, मानव भारती स्कूल के अक्षय टम्टा ने दूसरा, संस्कृत महाविद्यालय के अनमोल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अण्डर 14 बालक वर्ग में निर्मला इंटर कॉलेज के सौरभ राणा ने पहला, रमादेवी इंटर कॉलेज के करण थापा ने दूसरा, यूपीएस किताबघर के अभिमन्यु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अण्डर 17 बालक वर्ग में वाइनबर्ग एलन स्कूल के संचित तेलवाल ने पहला, सेंट क्लेयर्स के अरमान सिंह ने दूसरा, रमादेवी इंटर कॉलेज के संजीव कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 बालक वर्ग में निर्मला इंटर कॉलेज के जुनैद ने पहला, तिबतन होम्स के शेमाथ ने दूसरा व कुंगा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
अंडर 12 बालिका वर्ग में निर्मला इंटर कॉलेज की सोनिया ने पहला, प्रयांशी बेलवाल ने दूसरा, सनातन गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रियांशी पंवार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में यूपीएस किताबघर की रिशिका कुमारी ने पहला, निर्मला इंटर कॉलेज की प्रांचल राणा ने दूसरा, सनातन गर्ल्स इंटर कॉलेज की ईशा पंवार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अण्डर 17 बालिका वर्ग में निर्मला इंटर कॉलेज की अनिशा राणा ने पहला, ज्योति रमोला ने दूसरा, सनातन की प्रियंका रमोला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 बालिका वर्ग में तिबतन होम्स स्कूल की सोनम पॉमो ने पहला, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अंजलि ने दूसरा, तिबतन होम्स की पेमा चोडन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, पालिका सभासद नंदलाल सोनकर आदि ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। इस मौके पर मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, महासचिव सौरभ सोनकर, पूर्व अध्यक्ष सुरेश गोयल, बीएस नेगी, बिजेंद्र पुण्डीर ,रफीक अहमद, रूपचंद गुरूजी, अनिल गोदियाल, पालिका सभासद जसबीर कौर, कविता नेगी, साहिल, यश जैन, अथर्व सोनकर, धिरेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।