
मसूरी बार्लोगंज बाजार में एक स्कूटी के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई जिसमें एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मसूरी से बार्लोगंज शॉर्टकट मार्ग से होते हुए की जूबेर अपनी पत्नी के साथ देहरादून जा रहा था कि बार्लोगंज उतराई पर स्कूटी के ब्रेक फेल हो गए जिससे वह अनियंत्रित हो पहाड़ से जा टकराई । दुर्घटना में जुबेर के सर पर गंभीर चोट आई जबकि उसकी पत्नी मामूली रूप से घायल हो गई । स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जुबैर और उसकी पत्नी आयशा निवासी लंढोर मसूरी को 108 एम्बुलेंस से देहरादून मैक्स अस्पताल भेजा गया। से जा रहे थे कि बार्लोगत की खडी चढाई पर उतरते समय रूकूटी के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पहाड़ से जा टकराई जिसमें जुबेर को गंभीर चोट आई है जिसको 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून मैक्स अस्पताल भेजा गया है जहां पर जुबेर का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है वहीं घायल जुबेर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।