

मसूरी एसडीएम नंदन कुमार द्वारा एक बार फिर मसूरी माल रोड का सभी संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया वहीं सभी को आपस में सामंजस्य बनाकर माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण को काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है एसडीएम ने कहा कि मालरोड में हो रहे काम की माइक्रो मॉनिटरिंग की जा रही है वह छोटी-छोटी कमियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि माल रोड में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। मसूरी माल रोड पर बनी सर्विस गैलरी में विभिन्न विभागों ने तार डालने का काम शुरू कर दिया गया है जिससे कि मसूरी माल रोड अब पूरी तरीके से तारों से मुक्त हो जाएगी उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सभी मोबाइल और केबल ऑपरेटरों को माल रोड से तार हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं और अगर 2 दिन के अंदर उनके द्वारा तारे नहीं हटाई गई तो प्रशासन स्वयं उन तारों को हटा देगा। उन्होंने बताया कि माल रोड में बने चैबर्स को लेकर मुख्य सचिव द्वारा नाराजगी जताई गई । माल रोड के बने चैबर्स को सड़क के समतल किया जा रहा है जिससे कि पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि अंबेडकर चौक, बढोनी चौक, ग्रीन चौक ,लाइब्रेरी चौक आदि को सुंदर बनाने के काम शुरू कर दिया गया उन्होंने कहा कि नगरपालिका को माल रोड पर सड़क किनारे जंगली घास को हटाने के निर्देश दिए गए हैं वहीं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को सभी दीवारों में सुंदर पेंटिंग करने के निर्देश दिए गए हैं माल रोड पर म्यूनिरलस और एंटीक रेलिंग के रंग पुताई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस मौके पर नायब तहसीलदार विनोद तिवारी, मसूरी लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता राजेंद्र पाल, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता आदि मौजूद थें